कुआं पर कब्जा करने वाले पर होगा एफआइआर … बॉक्स मीना बाजार खबर
– कंपनीबाग मीना बाजार के बगल में है कुआं – पान दुकानदार के नाम एलॉट दुकान रद्द करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर कंपनीबाग मीना बाजार के समीप सालों पुराने कुआं को नगर निगम के मना करने के बाद भी कब्जा की कोशिश चल रही है. स्थानीय लोगों की बार-बार मिल रही शिकायत के बाद नगर […]
– कंपनीबाग मीना बाजार के बगल में है कुआं – पान दुकानदार के नाम एलॉट दुकान रद्द करने का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुर कंपनीबाग मीना बाजार के समीप सालों पुराने कुआं को नगर निगम के मना करने के बाद भी कब्जा की कोशिश चल रही है. स्थानीय लोगों की बार-बार मिल रही शिकायत के बाद नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने कुआं को कब्जा करने वाले पान दुकानदार मो मुन्ना के खिलाफ नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है. साथ मो मुन्ना के नाम निगम की ओर से जो दुकान एलॉट है, उसको भी रद्द करने का निर्देश स्टॉल शाखा प्रभारी को दिया है. गौरतलब है कि पिछले कई माह से कुआं के कुछ अंश को कब्जा कर उस पर दीवार खड़ी की जा रही है. जबकि, कुआं पर आसपास के लोगों द्वारा शादी-विवाद में पूजा-अर्चना की जाती है. पार्षद शीतल गुप्ता ने कुआं पर कब्जा को लेकर नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने नगर आयुक्त से इसकी शिकायत की है.