लिंगदोह कमेटी के सिफारिश पर बंटे छात्र संगठन
फोटो :: विवि का लोगो- अभाविप ने किया समर्थन, तो एआइडीएसओ ने बताया विचारों की अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने वाली रिपोर्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर कराने को लेकर छात्र संगठन अलग-अलग गुटों में बंट गये हैं. एक तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इसका […]
फोटो :: विवि का लोगो- अभाविप ने किया समर्थन, तो एआइडीएसओ ने बताया विचारों की अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगाने वाली रिपोर्टसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीआरए बिहार विवि में छात्र संघ चुनाव लिंगदोह कमेटी की सिफारिश के आधार पर कराने को लेकर छात्र संगठन अलग-अलग गुटों में बंट गये हैं. एक तरफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने इसका समर्थन किया है. वहीं ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइजेशन (एआइडीएसओ) इसका विरोध शुरू कर रहा है. अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनंजय सिंह व सह मंत्री श्रीराम वर्द्धन ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा, लिंगदोह कमेटी के सुझावों के आधार पर चुनाव कराने से इसकी निष्पक्षता बची रहेगी. विवि प्रशासन को जल्द-से-जल्द राजभवन को प्रस्ताव भेज कर तिथि की मंजूरी ले लेनी चाहिए और चुनाव की घोषणा करनी चाहिए. वहीं एआइडीएसओ के सचिव लालबाबू राय ने कहा, लिंगदोह कमेटी की सिफारिशों के आधार पर चुनाव कराने के कोई मायने नहीं है. उसकी सिफारिशें छात्रों के लोकतांत्रित अधिकार व जनवादी शिक्षा की अवधारणा के लिए घातक है. आयोग कहता है चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवार छपे पोस्टर, पर्चे व लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं कर सकते. साथ ही शिक्षण संस्थानों की अनुमति के बिना जुलूस व सभा भी नहीं की जा सकती है. यह विचारों की अभिव्यक्ति के जनवादी अधिकारों पर प्रतिबंध लगाने के समान है.