पांच माह बाद कॉलेज को मिली विनर ट्राफी

मुजफ्फरपुर.डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज को विजेता बनने के पांच माह बाद इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की विनर ट्रॉफी प्रदान की गयी. खुद विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ सतीश प्रसाद सिंह ट्रॉफी लेकर कॉलेज पहुंचे. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में दौरान ही वह ट्रॉफी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा निदेशक को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2015 11:05 PM

मुजफ्फरपुर.डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज को विजेता बनने के पांच माह बाद इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता की विनर ट्रॉफी प्रदान की गयी. खुद विवि क्रीड़ा परिषद के सचिव डॉ सतीश प्रसाद सिंह ट्रॉफी लेकर कॉलेज पहुंचे. वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में दौरान ही वह ट्रॉफी कॉलेज के शारीरिक शिक्षा निदेशक को सौंपी. इसके साथ ही 17 खिलाडि़यों को स्वर्ण, तीन को रजत व तीन को कांस्य पदक प्रदान किया गया. गौरतलब है कि इंटर कॉलेज एथलेटिक्स प्रतियोगिता बीते साल नौ व दस दिसंबर को एलएस कॉलेज में हुआ था. उस दौरान डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक कॉलेज के तीन खिलाडि़यों पर आपत्ति जतायी गयी थी. इसके कारण काफी विवाद हुआ व पुरस्कार वितरण समारोह स्थगित कर दिया गया. बाद में बारी-बारी से सभी कॉलेजों को उनके जीते हुए मेडल पहुंचाये गये. इधर, डॉ राम मनोहरलोहिया स्मारक कॉलेज वार्षिक खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह में मो शहजाद को बेस्ट मेंस एथलेटिक व नियाज व चांदनी खातून को संयुक्त रू प से बेस्ट वूमेन एथलेटिक का पुरस्कार प्रदान किया गया. वहीं विकास कुमार को इंडोर गेम का ओवर ऑल चैंपियन का खिताब मिला.

Next Article

Exit mobile version