25 को समाहरणालय घेरेंगे रसोइया
मुजफ्फरपुर . आरडीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि ढ़ाई लाख रसोइयो के साथ सरकार अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है. इस महंगाई के दौर में रसोइया एक हजार रुपया मासिक मजदूरी पर […]
मुजफ्फरपुर . आरडीएस कॉलेज परिसर में शुक्रवार को राज्य मध्याह्न भोजन रसोइया संघ के जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मुन्ना कुमार ने कहा कि ढ़ाई लाख रसोइयो के साथ सरकार अन्याय पूर्ण व्यवहार कर रही है. इस महंगाई के दौर में रसोइया एक हजार रुपया मासिक मजदूरी पर काम कर रहे है. जो सरकार के निर्धारित न्यूनतम मजदूरी से भी कम है. बैठक में निर्णय लिया गया कि 25 मई को अपनी मांगों को लेकर जिले के सभी रसोइया समाहरणालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन करेंगे. बैठक के दौरान सुधा रानी सिंह, शंभु नाथ सिंह, कृष्ण नंदन शुक्ल, टुनटुन सिंह, संजय पासवान सहित काफी संख्या में संघ के लोग उपस्थित थे.