भूमि विवाद में फायरिंग से थर्राया जगदीशपुर धम
पारू : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर धमरू गांव में विषहर स्थान के पास शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में हुई फायरिंग से दहशत फैल गयी.एसएसबी जवानों के खदेड़ने पर वे सड़क से हटे. बाड़ा दाउद गांव में आठ डिसमिल जमीन को लेकर विवाद है. जगदीशपुर बाया पंचायत के मुखिया अमर भगत ने उक्त जमीन अमरेंद्र […]
पारू : थाना क्षेत्र के जगदीशपुर धमरू गांव में विषहर स्थान के पास शुक्रवार की सुबह भूमि विवाद में हुई फायरिंग से दहशत फैल गयी.एसएसबी जवानों के खदेड़ने पर वे सड़क से हटे. बाड़ा दाउद गांव में आठ डिसमिल जमीन को लेकर विवाद है. जगदीशपुर बाया पंचायत के मुखिया अमर भगत ने उक्त जमीन अमरेंद्र भगत से 15 मई को अपने पिता रामेश्वर भगत के नाम से खरीदी. उसकी रजिस्ट्री भी हो चुकी है.