रामदयालु में महिला की चेन छीनी

मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालुनगर में शुक्रवार की शाम पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने रिक्शा सवार रेणु देवी का चेन छीन लिया. वह बिदुपर में ग्राम कचहरी की सचिव है. उनके पुत्र विकेश कुमार गौरव ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक पर पीछे बैठे अपराधी को दबोच लिया. मौके पर ही उसकी जम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2015 9:03 AM
मुजफ्फरपुर : काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रामदयालुनगर में शुक्रवार की शाम पल्सर बाइक सवार दो अपराधियों ने रिक्शा सवार रेणु देवी का चेन छीन लिया. वह बिदुपर में ग्राम कचहरी की सचिव है. उनके पुत्र विकेश कुमार गौरव ने हिम्मत दिखाते हुए बाइक पर पीछे बैठे अपराधी को दबोच लिया. मौके पर ही उसकी जम कर पिटाई की गयी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची ने उसे हिरासत में ले लिया. देर रात तक उसके दूसरे साथी की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही थी.
जानकारी के अनुसार, रेणु देवी बिदुपुर की रहने वाली है. शुक्रवार को वह अपनी बेटी से मिलने मुजफ्फरपुर आयी थी. उनके साथ पुत्र विकेश कुमार गौरव भी था. उनकी बेटी अघोरिया बाजार के पास रहती है.
शाम सवा चार बजे के आसपास बिदुपुर जाने के लिए उन्हें रामदयालुनगर से बस पकड़ना था. दोनों मां-बेटा रिक्शा पकड़ कर रामदयालुनगर जा रहे थे. आरडीएस कॉलेज से आगे बढ़ने पर पीछे से पल्सर बाइक सवार दो अपराधी रिक्शा के पास रुके. एक अपराधी बाइक से उतर कर रिक्शा के पीछे से ही रेणु देवी के गले से सोने की चेन छीन लिया. चेन छीनने के बाद उसने बाइक चला रहे अपराधी को दे दिया.
बाइक पर बैठ कर वह भागना चाह रहा था. इसी बीच गौरव ने शोर मचाते हुए उसे पीछे से ही पकड़ लिया. चेन छीनने की जानकारी मिलते ही आसपास के सैकड़ों लोग जुट गये. उसकी जम कर धुनाई की. मारपीट से वह अधमरा हो गया. हालांकि दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा.
मारपीट की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची. पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया. उसकी पहचान ज्ञानदेव कुमार के रूप में की गयी है.
थानाध्यक्ष वेदानंद मिश्र का कहना है कि उसने दूसरे साथी का नाम बताया है. उसकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version