बिजली कार्यालय पर लटका ताला

मुजफ्फरपुर: पटना में हुई लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को बिजली कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. रामदयालु स्थित अंचल कार्यालय में कर्मचारियों ने अभियंताओं को ऑफिस जाने से रोक दिया. इसके कारण बिल वसूली सहित कई कार्य प्रभावित हुए. माड़ीपुर स्थित शहरी विद्युत प्रमंडल कार्यालय के मेन गेट में ताला लगा था. यही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 15, 2013 9:53 AM

मुजफ्फरपुर: पटना में हुई लाठी चार्ज के विरोध में शनिवार को बिजली कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया. रामदयालु स्थित अंचल कार्यालय में कर्मचारियों ने अभियंताओं को ऑफिस जाने से रोक दिया. इसके कारण बिल वसूली सहित कई कार्य प्रभावित हुए. माड़ीपुर स्थित शहरी विद्युत प्रमंडल कार्यालय के मेन गेट में ताला लगा था. यही हाल तिलक मैदान व कल्याणी के कार्यालय का था. सभी जगह सुनसान माहौल था. हालांकि, आपूर्ति पर कोई असर नहीं दिखा. पावर स्टेशनों से आपूर्ति सामान्य रूप से चल रही थी.

बिजली यूनियन के अंचल सचिव भरत झा ने बताया कि यूनियन के नेताओं के निर्देश के अनुसार कर्मियों ने कार्य का बहिष्कार किया है. फील्ड स्टॉफ कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनकी तीन मांगें हैं. जब तक इन्हें पूरा नहीं किया जायेगा, संघर्ष जारी रहेगा.

कर्मियों का भविष्य दावं पर
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों का कहना था कि उनके भविष्य को दावं पर रख कर निजीकरण किया जा रहा है. दैनिक वेतन भोगी को स्थायी करने व सेवांत लाभ जैसे मसले पर सरकार ने चुप्पी साध रखी है. कर्मचारियों के हितों का हर हाल में ध्यान रखा जाना चाहिए.

तीन विद्युत कर्मियों के मरने की उड़ती रही अफवाह
पटना में विरोध प्रदर्शन के दौरान घायल हुए विद्युतकर्मी में तीन की मौत हो जाने की खबर दिनभर उड़ती रही. इसको लेकर दिनभर बिजली कार्यालय का माहौल गर्म रहा. कुछ देर के लिए तो आक्रोशित कर्मचारियों ने फिर से बिजली काट देने की योजना बनायी. लेकिन स्थानीय नेताओं से मिली सूचना के बाद उन्होंने अपना इरादा बदल दिया. इसी बीच कुछ कर्मचारियों ने रामदयालु स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, जमा हुए विद्युत कर्मी का कहना था कि मौत की पुष्टि नहीं हो रही है. लेकिन लगता है कि कुछ गड़बड़ हुई है. पटना के नेता की ओर से ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. इधर, समाहरणालय में एक बजे के बाद बिजली कट जाने पर कर्मचारी सशंकित हो गये कि फिर से बिजली काटी गयी है.

Next Article

Exit mobile version