महासम्मेलन को लेकर बैठक
मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा स्थित मेषपाल नगर स्थित लक्ष्मी विवाह भवन में उत्तर बिहार गड़ेरिया महासंघ की बैठक रामचंद्र पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 मई को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित घनगर गड़ेरिया महासम्मेलन की सफलता के लिये विचार विमर्श किया गया. बैठक में मोहन लाल पाल, रिकू पाल, मिंटू पाल, राम जनम […]
मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा स्थित मेषपाल नगर स्थित लक्ष्मी विवाह भवन में उत्तर बिहार गड़ेरिया महासंघ की बैठक रामचंद्र पाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 26 मई को पटना के रवींद्र भवन में आयोजित घनगर गड़ेरिया महासम्मेलन की सफलता के लिये विचार विमर्श किया गया. बैठक में मोहन लाल पाल, रिकू पाल, मिंटू पाल, राम जनम पाल, सुदेश राय, विनोद राय, बैद्यनाथ भगत, कुशकुमार राय, विक्रम पाल, मुकेश पाल, अशर्फी राय, दीन दयाल राउत अमरनाथ राउत आदि उपस्थित थे.