तहसीलदार प्रमोद झा निलंबित, शिवचंद्र व विजय हटे
लोगो लगा देंगे निगम का नगर निगम – वार्ड 15 के तहसीलदार हुए निलंबित, दो अन्य हटाये गये – समीक्षा बैठक के दौरान हुई कार्रवाई – सोमवार से अपार्टमेंट में घुम-घुम कर टैक्स वसूली का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरटैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों पर गाज गिरना शुरू हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा […]
लोगो लगा देंगे निगम का नगर निगम – वार्ड 15 के तहसीलदार हुए निलंबित, दो अन्य हटाये गये – समीक्षा बैठक के दौरान हुई कार्रवाई – सोमवार से अपार्टमेंट में घुम-घुम कर टैक्स वसूली का निर्देश संवाददाता, मुजफ्फरपुरटैक्स वसूली में लापरवाही बरतने वाले तहसीलदारों पर गाज गिरना शुरू हो गया है. नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने शनिवार को समीक्षा बैठक कर तीन तहसीलदारों के खिलाफ कार्रवाई की है. जबकि, एक दर्जन तहसीलदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया है. 30 मई तक 1.05 करोड़ वसूली का लक्ष्य दिया है. अप्रैल व मई माह के वसूली लक्ष्य को आठ दिनों के अंदर में पूरा करने का टास्क दिया गया है. टैक्स वसूली में लापरवाही बरतने के आरोप में वार्ड 16 के तहसीलदार प्रमोद झा को निलंबित कर दिया गया है. वहीं वार्ड 15 के तहसीलदार शिवचंद्र सिंह व 32 के विजय सिंह को टैक्स वसूली कार्य से हटा दिया गया है. इधर, शहर के अपार्टमेंट को नोटिस करने के बाद भी वसूली नहीं किये जाने पर नगर आयुक्त ने नाराजगी जाहिर की है. सोमवार को हर हाल में शहर के सभी अपार्टमेंट में घुम-घुम कर वसूली करने एवं टैक्स नहीं देने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. तीनों टैक्स दारोगा को नगर आयुक्त रोजाना अपने-अपने अधीन आने वाले वार्डों से हुई वसूली का प्रगति रिपोर्ट तैयार कर जमा करने की जिम्मेदारी दी गयी है.