ससुराल वालों ने शिक्षिका को घर में जाने से रोका
फोटो दीपक – शिक्षिका के साथ ससुराल वाले भी परेशान – देर रात तक एक बैग लेकर घर के गेट पर डटी थी शिक्षिका – ससुराल वालों पर दर्ज करा चुकी है दहेज-प्रताड़ना का केस संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा मंडल विवाह गली की रहने वाली शिक्षिका अर्चना कुमारी को उसके ससुराल वालों ने […]
फोटो दीपक – शिक्षिका के साथ ससुराल वाले भी परेशान – देर रात तक एक बैग लेकर घर के गेट पर डटी थी शिक्षिका – ससुराल वालों पर दर्ज करा चुकी है दहेज-प्रताड़ना का केस संवाददाता, मुजफ्फरपुरब्रह्मपुरा थाना के संजय सिनेमा मंडल विवाह गली की रहने वाली शिक्षिका अर्चना कुमारी को उसके ससुराल वालों ने घर में रहने से रोक दिया है. ससुराल वालों के प्रताड़ना से परेशान महिला पुलिस को सूचना दी, लेकिन कोर्ट में दहेज-प्रताड़ना व तलाक का केस लंबित रहने के कारण पुलिस महिला के पक्ष में कोई कार्रवाई नहीं की. इधर, शिक्षिका के साथ आये उसके भाई व अन्य चार-पांच लोग देर रात तक घर के बाहर डटे हुए थे. इससे उसके पति, ससुर समेत पूरा परिवार ग्रिल बंद कर घर में दुबके रहे. वे लोग भी पुलिस को फोन कर किसी भी तरह मामला को शांत कराने की गुहार लगाते रहे, लेकिन देर रात तक मौके पर पुलिस नहीं पहुंची थी. ससुर सुनील कुमार सिंह का कहना है कि उनका पतोहू चार-पांच बदमाश को लेकर पहुंची है. घर में यदि वह रहती है, तो उनके पूरे परिवार को जान का खतरा है. जबकि, बेगूसराय में पदस्थापित शिक्षिका का कहना है कि वह गरमी के छुट्टी बिताने के लिए अपने ससुराल पहुंची थी. उसको देखते ही ससुराल वालों ने ग्रिल में अंदर से ताला मार दिया.