गरमी से हाल बेहाल, 40 डिग्री पार पहुंचा पारा

आगे और बढ़ सकती है गरमीसामान्य से चार डिग्री सेल्सियस पार हुआ तापमान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली पछिया हवादोपहर में पछिया हवा से झुलस रहा शरीर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीते तीन दिनों से गरमी से लोगों का हाल बेहाल है. शनिवार को गरमी बीते दिनों की तुलना में और बढ़ गया. शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 12:04 AM

आगे और बढ़ सकती है गरमीसामान्य से चार डिग्री सेल्सियस पार हुआ तापमान 12 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चली पछिया हवादोपहर में पछिया हवा से झुलस रहा शरीर वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरबीते तीन दिनों से गरमी से लोगों का हाल बेहाल है. शनिवार को गरमी बीते दिनों की तुलना में और बढ़ गया. शहर में तापमान 40 डिग्री पार कर गया. यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रिकॉर्ड किया जा रहा है. दिन का तापमान अभी और बढ़ सकता है. रात का भी तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा. यह सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. पछिया व तेज धूप के कारण बीते तीन दिनों से मौसम का नजारा बदला सा नजर आ रहा है. दिन में पछिया हवा व तेज धूप से मौसम शुष्क हो गया है. सुबह में नमी 60 प्रतिशत व दोपहर में 50 प्रतिशत तक पहुंच रहा है. ऐसे में लोगों को तेज धूप से बचना होगा. पछिया हवा के साथ झड़क भी चल रहा है. राजेंद्र कृषि विवि पूसा के ग्रामीण कृषि मौसम परामर्शी सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ आइ बी पांडेय ने बताया कि पछिया हवा के कारण मौसम शुष्क हो गया है. लोगों को तेज झड़क लगने लगा. आगे भी कुछ ऐसी ही स्थिति रह सकती है. दोपहर से पछिया हवा 12 किलोमीटर प्रति घंटे की चली. पछिया हवा से झड़क चलेगा. बदलते हवा के चलते से आसमान में बादल कभी-कभी आ सकते हैं. दिनअधिकतम न्यूनतम तापमान15 मई38.327.716 मई35.825.417मई37.822.718मई37.325.419मई35.723.720 मई35.022.8 21 मई39.524.1 22 मई 39.3 24.423 मई 40.1 25.2

Next Article

Exit mobile version