संस्कृत में भारत की सभी समस्या का समाधान

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंस्कृत में ही भारतवर्ष की प्रत्येक समस्या का समाधान है. वर्तमान समय में संस्कृत की अत्यधिक आवश्यकता है. संस्कृत विज्ञान अधिक उपयोगी है चूंकि भारत वर्ष का वैज्ञानिक चिंतन संस्कृत भाषा में ही निबद्ध है. उक्त बातें डॉ रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो सतीश चंद्र झा ने कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 12:04 AM

संवाददाता, मुजफ्फरपुरसंस्कृत में ही भारतवर्ष की प्रत्येक समस्या का समाधान है. वर्तमान समय में संस्कृत की अत्यधिक आवश्यकता है. संस्कृत विज्ञान अधिक उपयोगी है चूंकि भारत वर्ष का वैज्ञानिक चिंतन संस्कृत भाषा में ही निबद्ध है. उक्त बातें डॉ रामजी मेहता आदर्श संस्कृत महाविद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रो सतीश चंद्र झा ने कही. शनिवार को वे राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान नई दिल्ली द्वारा मालीघाट स्थित संस्कृत महाविद्यालय में आयोजित त्रीदिवसीय अंतरराष्ट्रीय संस्कृत संगोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे थे. संगोष्ठी का उद्घाटन राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान के कुल सचिव डॉ विनोद कुमार सिंह, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि के कुलपति प्रो देवनारायण झा, तिलका मांझी भागलपुर विवि के पूर्व संस्कृत विभागध्यक्ष प्रो तुलाकृष्ण झा, बिहार विवि के संस्कृत विभागध्यक्ष प्रो इंद्रनाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर सात राज्यों के संस्कृत के विद्वान एक साथ उपस्थित हुए. वहीं विदेशी में स्पेन निवासी हीरा लाल, नेपाल संस्कृत की विदुषी डॉ रजनी झा ने संगोष्ठी में चार चांद लगा दिया. उद्घाटन कर्ताओं ने संस्कृत के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कार्यक्रम की संयोजिका डॉ सुमन कुमारी ने सा विद्या या विमुक्ते के द्वारा शिक्षा के वास्तविक उद्देश्य पर प्रकाश डाला. आगामी दो दिनों में डेढ़ सौ शोध प्रत्र पढ़े जाने की संभावना है. अंत में कॉलेज प्राचार्य डॉ विरेंद्र झा ने सभी अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद किया. मुख्य वक्ताओं गुजरात सोमनाथ संस्कृत विवि से डॉ देवेंद्र नाथ पांडे, डॉ श्री प्रकाश पांडे, डॉ मनोज कुमार, डॉ अश्विनी कुमार शर्मा, डॉ विद्याधर मिश्र, डॉ अवधेश मिश्र, डॉ वीणा मिश्र सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version