10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेटे की करतूत पर कलेक्ट्रेटकर्मी के घर हमला, तोड़फोड़

मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाने के सतपुरा इलाके की जकरिया कॉलोनी में शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. मामला कलेक्ट्रेट कर्मी बिलबिस बेगम के बेटे मुनौव्वर हुसैन उर्फ विक्की की करतूत से जुड़ा है. इसी के विरोध में एकजुट हुये मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट कर्मी के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान गाड़ी से लेकर […]

मुजफ्फरपुर: काजीमोहम्मदपुर थाने के सतपुरा इलाके की जकरिया कॉलोनी में शनिवार की शाम जमकर हंगामा हुआ. मामला कलेक्ट्रेट कर्मी बिलबिस बेगम के बेटे मुनौव्वर हुसैन उर्फ विक्की की करतूत से जुड़ा है. इसी के विरोध में एकजुट हुये मोहल्ले के लोगों ने कलेक्ट्रेट कर्मी के घर पर धावा बोल दिया. इस दौरान गाड़ी से लेकर घर की ग्रिल, खिड़की, दरवाजे व अन्य सभी चीजों को नुकसान पहुंचाया गया. बताया जाता है कि मुनौव्वर हुसैन कार से जा रहा था, इसी दौरान वो तेज आवाज में गाने सुन रहा था.

मुनौव्वर ने साइकिल से जा रहे मजदूर नौशाद को टक्कर मार दी. नौशाद ने विरोध किया, तो मुनौव्वर ने हॉकी स्टिक से उसकी पिटाई कर दी, जिससे नौशाद का हाथ टूट गया. इसी को लेकर मोहल्ले के लोग नौशाद के पक्ष में एकजुट हो गये. घटना को लेकर कॉलोनी में तनाव है. अतिरिक्त पुलिस जवानों को वहां तैनात किया गया है. तनाव को देखते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार ने बतौर मजिस्ट्रेट वरीय उप समाहर्ता नुरुल सिबली को तैनात किया है. एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार भी देर रात तक मौके पर कैंप करते रहे. एसडीओ ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने छोटी-मोटी घटना को बड़ा बना विवाद खड़ा कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक, मुनौव्वर से पिटने के बाद नौशाद अपने मोहल्ले धनकाहा पहुंचा. मोहल्ले के लोगों ने उसकी हालत देखी, तो वो खुद को नहीं रोक सके. उन्होंने नौशाद से घटना की जानकारी ली और इकट्ठा होकर मुनौव्वर के घर पर हमला बोल दिया. लाठी-डंडों से लैस ये लोग लगभग पांच बजे मुनौव्वर के घर पहुंचे. इन लोगों को जो मिला, उसे तोड़ने लगे. गुस्साये लोगों ने उस गाड़ी को भी तोड़ दिया, जिससे नौशाद को टक्कर लगी थी.
लोगों के गुस्से को देख कर मुनौव्वर परिवार के साथ घर के एक कमरे में बंद हो गया. इसके बाद पुलिस को फोन करने लगे. घटना की सूचना पाकर काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तनाव को देख कर पुलिस के जवान मौके पर जाने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे. इसके बाद कई अन्य थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया.
इस दौरान गुस्साये लोग मुनौव्वर के घर में लगातार तोड़फोड़ कर रहे थे. इन लोगों ने घर के कीमती सामान के साथ. दरवाजा, खिड़की व ग्रिल को भी नुकसान पहुंचाया. कुछ देर में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ मौके पर डीएसपी नगर अनिल कुमार सिंह भी पहुंचे. इसके बाद मामला को शांत कराया गया. पुलिस ने घायल नौशाद को एसकेएमसीएच में भरती कराया है. वहीं ठोकर मारने वाले कलेक्ट्रेट कर्मी के बेटे सैयद मनौव्वर हुसैन उर्फ विक्की को पकड़ लिया गया है.
उपद्रवियों पर दर्ज होगी प्राथमिकी
मुजफ्फरपुर. कलक्ट्रेट कर्मी के बेटे की दबंगई पर उसके घर में घुस तोड़फोड़ करने वाले मुहल्लावासियों पर भी प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. डीएसपी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस तोड़फोड़ करने वालों की पहचान में जुटी है. अब तक कलक्ट्रेट कर्मी की तरफ से किसी भी तरह का लिखित आवेदन नहीं मिला है, लेकिन आवेदन मिलने के बाद केस दर्ज की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें