पंचायत के नये आरक्षण रोस्टर के लिए फिर मांगी रिपोर्ट

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव 2016 में नये सिरे से पंचायतों के आरक्षण रोस्टर के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजे गये जनसंख्या रिपोर्ट पर आपत्ति करते हुए फिर से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिख कर बताया है कि वर्ष 2011 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2015 6:48 AM

मुजफ्फरपुर: पंचायत चुनाव 2016 में नये सिरे से पंचायतों के आरक्षण रोस्टर के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने भेजे गये जनसंख्या रिपोर्ट पर आपत्ति करते हुए फिर से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है. आयोग के सचिव ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी को इस बाबत पत्र लिख कर बताया है कि वर्ष 2011 के जनसंख्या के आंकड़े में त्रृटि है.

आयोग ने कहा कि त्रुटि के निराकरण के बाद ही आंकड़े के आधार पर पंचायत के आरक्षण रोस्टर का निर्धारण किया जा सकता है. त्रुटि के सुधार के लिए आयोग की ओर से कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये गये हैं.