मैनेजर को पीटा, अभियंता को बंधक बनाया
मुजफ्फरपुर: मझौलिया इलाके में घंटों से बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं का गुस्सा शनिवार की शाम फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे एरिया मैनेजर को पकड़ कर पीट दिया. कार्यपालक अभियंता को अपने साथ ले जाकर फॉल्ट ठीक कराया. इसके बाद कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ भी […]
मुजफ्फरपुर: मझौलिया इलाके में घंटों से बिजली नहीं मिलने से उपभोक्ताओं का गुस्सा शनिवार की शाम फूट पड़ा. गुस्साये उपभोक्ताओं ने बिजली कार्यालय में तोड़फोड़ की. मौके पर पहुंचे एरिया मैनेजर को पकड़ कर पीट दिया. कार्यपालक अभियंता को अपने साथ ले जाकर फॉल्ट ठीक कराया. इसके बाद कंपनी के अन्य अधिकारियों के साथ भी र्दुव्यवहार किया गया. कहा जा रहा है कि इस दौरान बिजली कंपनी में काम करनेवाले कर्मचारियों को बंधक भी बनाया गया.
गुस्साये उपभोक्ताओं ने कलेक्शन काउंटर को भी बंद करा दिया. उपभोक्ताओं की मारपीट पर बिजली कंपनी की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी चल रही है.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को 3.30 बजे रात में भिखनपुरा ग्रिड का एक नंबर इनकमर ब्रस्ट कर गया था. नया टोला, खबरा, भिखनपुरा, कुढ़नी, मोतीपुर, भगवानपुर फीडर में बिजली नहीं थी. इस क्षेत्र से जुड़े उपभोक्ता हलकान रहे. पानी को तरस गये. बिजली वितरण कंपनी को शिकायत करते रहे, लेकिन कंपनी के लोग अपने तरीके से जवाब देते रहे. इसके बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया.
भगवानपुर, भवानी नगर, आइजी कॉलोनी, सहजानंद कॉलोनी, बीबीगंज, आदर्श नगर, पताही, मझौलिया समेत कई इलाकों के लोग एकजुट हो गये. इन लोगों ने बिजली कार्यालय में उत्पात मचाना शुरू कर दिया. हंगामा कर रहे लोगों ने समझाने आये पूर्वी क्षेत्र के एरिया मैनेजर वाइएन त्रिपाठी को लोगों ने पकड़ लिया और पिटाई कर दी. अधिकारियों से तत्काल बिजली मिलने की कार्रवाई नहीं होते देख लोगों का आक्रोश और बढ़ गया. लोगों ने कार्यालय में काम कर रहे कर्मियों की पिटाई कर दी. फाइलों को नुकसान पहुंचाया. कंप्यूटर व यूपीएस को तोड़ दिया. कुर्सियां पटक दीं. कार्यालय का शीशा तोड़ दिया. इसके बाद कार्यपालक अभियंता दीप को अपने साथ ले गये. उनसे भगवानपुर सेंट्रल बैंक के समीप बिजली की तकनीकी गड़बड़ी ठीक करायी. इसके बाद कार्यपालक अभियंता को जाने दिया.
गुस्साये लोग इसके बाद भगवानपुर फीडर में पहुंच गये. यहां उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद बिजली कंपनी के अधिकारी नीरज गौड़ मौके पर पहुंचे. इनके साथ भी र्दुव्यवहार किया. गुस्साये लोगों ने कार्यालय में जमा हो रहे बिजली बिल के काउंटर को बंद करा दिया. बिजली ऑफिस सूत्रों का कहना है कि करीब 50 से 60 हजार रुपये क्षति हुई है. कंपनी प्राथमिकी कराने पर विचार कर रही है.