सिकंदरपुर फीडर से बिजली नहीं

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगा. सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक उपभोक्ता गरमी का मुकाबला बिना बिजली पंखा के करेंगे. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि सिकंदरपुर पीएसएस अंतर्गत 10 एमवीए के पीटीआर में ऑयल फिल्टरेशन का काम होगा. इसलिए सिकंदरपुर 11 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 12:07 AM

मुजफ्फरपुर. सिकंदरपुर फीडर से उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिलेगा. सुबह नौ बजे से दिन के एक बजे तक उपभोक्ता गरमी का मुकाबला बिना बिजली पंखा के करेंगे. मुजफ्फरपुर विद्युत वितरण लिमिटेड के बिजनेस हेड संजय कुमार ने बताया कि सिकंदरपुर पीएसएस अंतर्गत 10 एमवीए के पीटीआर में ऑयल फिल्टरेशन का काम होगा. इसलिए सिकंदरपुर 11 केवी फीडर में नौ बजे से एक बजे तक बंद रखा जायेगा.

Next Article

Exit mobile version