15 हजार लोगों ने जुड़वाया वोटर लिस्ट में नाम
मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को बूथ वार आयोजित विशेष शिविर में नाम जुड़वाने, नाम हटाने व संशोधन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बूथों पर जाकर लोगों ने आवेदन जमा किया. नाम जुड़वाने के लिए 15 हजार 204 लोगों ने वोटर बनने के लिए […]
मुजफ्फरपुर. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए रविवार को बूथ वार आयोजित विशेष शिविर में नाम जुड़वाने, नाम हटाने व संशोधन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में बूथों पर जाकर लोगों ने आवेदन जमा किया. नाम जुड़वाने के लिए 15 हजार 204 लोगों ने वोटर बनने के लिए प्रपत्र छह में आवेदन दिया. मतदाता सूची में कई स्थानों से नाम (डुप्लीकेट ) मतदाता ने नाम हटाने के लिए 40505 प्रपत्र सात, निर्वाचक के नाम व पता के संशोधन के लिए 8600 आवेदन प्राप्त हुए. एक विधानसभा में एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में स्थानान्तरण के लिए 210 लोगों ने आवेदन जमा किया. इधर, वोटर आई कार्ड से मोबाइल नंबर,आधार नंबर व इ-मेल नंबर को लिंक कराने के लिए भी लोगों में काफी उत्साह दिखा. इसके तहत 58204 लोगों ने मोबाइल नंबर, 74 ने इमेल नंबर व 37,166 लोगों ने आधार नंबर की छाया प्रति बीएलओ के पास जमा किया. भारत निर्वाचन आयोग की ओर राष्ट्रीय निर्वाचक नामावली परिशोधन व प्रमाणीकरण के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत वोटर के इपिक से मतदाता का आधार नंबर, इमेल नंबर व मोबाइल नंबर को लिंक किया जा रहा है.