पोस्टमार्टम हाउस में हंगामा
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा किया. उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए शव रखा हुआ है. डॉक्टरों का पता नहीं है. फोन करने पर न मेडिकल प्रशासन सुन रहे हैं न कॉलेज […]
मुजफ्फरपुर. एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम हाउस में रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराने को लेकर परिजनों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा किया. उनका कहना था कि पोस्टमार्टम के लिए शव रखा हुआ है. डॉक्टरों का पता नहीं है. फोन करने पर न मेडिकल प्रशासन सुन रहे हैं न कॉलेज प्रशासन. सूचना मिलने पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने लोगों को समझा कर शांत कराया. एफएमटी विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार प्रसाद ने कहा कि शव का मृत्यु समीक्षा पत्र समय पर नहीं आता है. जबकि परिजन तत्काल पोस्टमार्टम कर देने को कहते हैं. बिना समीक्षा पत्र प्राप्त हुए पोस्टमार्टम नहीं किया जा सकता. इसमें विलंब होने पर वे हंगामा पर उतारू हो जाते हैं. बताया जाता है कि कांटी के टरमा निवासी विरेन्द्र प्रसाद (38), पूर्वी चंपारण के शिकारगंज थाना क्षेत्र के गोठिया हराज के नवल सहनी के पुत्र अग्रवाल कुमार (4), बरूराज थाना क्षेत्र के बनकट गांव के शंभु सिंह की पत्नी प्रभा देवी (45) व वैशाली के भगवानपुर निवासी मिथिलेश पटेल (26) का शव पोस्टमार्टम किया गया.