दो घटनाओं में एक की मौत, तीन घायल
फुलपरास. थाना क्षेत्र में रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि तीन महिला घायल हो गयी है. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहरत उपचार के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है. अन्य दोनों को इलाज रेफरल अस्पताल […]
फुलपरास. थाना क्षेत्र में रविवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दो अलग-अलग घटनाओं में एक बच्चे की मौत हो गयी. जबकि तीन महिला घायल हो गयी है. घायलों में एक की हालत गंभीर बतायी जा रही है. उसे बेहरत उपचार के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेजा गया है. अन्य दोनों को इलाज रेफरल अस्पताल फुलपरास में चल रहा है. प्रभारी थाना अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने बताया कि गोरियारी गांव में शाम साढ़े सात बजे बाइक व पिकअप की सीधी टक्कर में लड्डू लाल दास के डेढ़ वर्षीय पुत्र साजन की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि उसकी मां गंभीरा देवी गंभीर रूप से घायल हो गयी. पुलिस ने पिकअप को जब्त कर लिया है. वहीं, सूरहा गांव में मारपीट की एक घटना में एक महिला व एक युवती घायल हो गयी. बताया जाता है कि शाम करीब सात बजे हथियार बंद कुछ युवकों ने लाल बिहारी यादव की पत्नी राम कुमारी देवी व पुत्री अनीता कुमारी को मारपीट कर घायल कर दिया. दोनों को रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.