संशोधित फोटो :: बाइक सवार को बचाने में पेड़ में मारी टक्कर

फोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार की देर रात अखाड़ाघाट रोड प्रणन्नती गैस एजेंसी के समीप माल से लदे टाटा 407 ट्रक ने सड़क किनारे पेड़ में जबरदस्त टक्कर मारी. इसमें चालक को हल्की चोट लगी. जिसका इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है. घायल चालक मुशहरी का रहने वाला संजय राम बताया गया. संजय राम ने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 1:04 AM

फोटो दीपकसंवाददाता, मुजफ्फरपुररविवार की देर रात अखाड़ाघाट रोड प्रणन्नती गैस एजेंसी के समीप माल से लदे टाटा 407 ट्रक ने सड़क किनारे पेड़ में जबरदस्त टक्कर मारी. इसमें चालक को हल्की चोट लगी. जिसका इलाज एसकेएमसीएच में हो रहा है. घायल चालक मुशहरी का रहने वाला संजय राम बताया गया. संजय राम ने बताया कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक को बचाने में उसने पेड़ में टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसे घेर लिया और इसे पिटने लगे. जब इसने बताया कि बाइक सवार को बचाने में टक्कर मार दी. वहीं घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक नशे में धूत था. लेकिन जब उसने बाइक सवार को बचाने की बात कही तो उसे छोड़ दिया इसके बाद वह घटना स्थल से भाग खड़ा हुआ. वहीं टक्कर लगने से ट्रक का अगल हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

Next Article

Exit mobile version