शांतिपूर्ण हुई फोकानिया की परीक्षा

कल्याणपुर. मदरसा में गुरुवार मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ़ परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में सीडीपीओ ज्योति सिन्हा मौजूद थीं़ परीक्षा के दौरान मौलवी के कुल 73 छात्र में से 70 छात्र मौजूद थे़ जबकि फोकानिया के कुल 380 छात्र मेंं 349 छात्र उपस्थित थे़निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 3:04 PM

कल्याणपुर. मदरसा में गुरुवार मौलवी व फोकानिया की परीक्षा सोमवार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ़ परीक्षा में पर्यवेक्षक के रूप में सीडीपीओ ज्योति सिन्हा मौजूद थीं़ परीक्षा के दौरान मौलवी के कुल 73 छात्र में से 70 छात्र मौजूद थे़ जबकि फोकानिया के कुल 380 छात्र मेंं 349 छात्र उपस्थित थे़निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी ने की बीएलओ के साथ बैठक कल्याणपुर. प्रखंड परिसर स्थित बिक्री केंद्र सह सभागार में 16 कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के 120 बीएलओ के साथ बैठक बीडीओ सरोज कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई़ बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भूमि सुधार उप समाहर्ता चकिया सह निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी आशिष नारायण मौजूद थे़ बैठक में उपस्थित बीएलओ को संबबोधित करते हुए डीसीएलआर श्री नारायण ने आगामी होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीएलओ को कई आवश्यक निर्देश दिये़ उन्होंने बताया कि अगले 15 मई से 13 जून तक मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य आरंभ है़ इस दौरान सभी बीएलओ मतदाताओं से प्रपत्र 6, 7 व 8 संग्रह कर नाम जोड़ने, हटाने व सुधार करने का कार्य करेंगे. साथ ही 24 मई व 7 जून को बूथ पर स्थायी रूप से दिन भर रह कर प्रपत्र को संग्रह करेंगे. कहा कि डी डुब्लिकेशन व मतदाता सूची को आधार नंबर से जोड़ने वाले कार्य में तेजी लाकर उसे दो दिनों के अंदर प्रखंड कार्यालय में सुपुर्द करें़ बैठक में संजय कुमार, जीपीएस सुरेश सिन्हा, मो खादिम अली, अनिल तिवारी, अजय कुमार, किरण कुमारी, कुमारी निधि, संतोष मिश्रा, भूप नारायण राय मौजूद थे़

Next Article

Exit mobile version