नरकटियागंज पेज 7 : संदिग्ध अवस्था में जली युवती बेतिया रेफर
नरकटियागंज. नगर के चांदनी चौक निवासी संजना कुमारी रविवार की रात बुरी तरह जल गयी़ 16 वर्षीय संजना अमर प्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री बतायी जाती है. डॉक्टरों के अनुसार वह 70 प्रतिशत जल चुकी है. संजना को स्थानीय पीएचसी लाया गया़ लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया […]
नरकटियागंज. नगर के चांदनी चौक निवासी संजना कुमारी रविवार की रात बुरी तरह जल गयी़ 16 वर्षीय संजना अमर प्रसाद श्रीवास्तव की पुत्री बतायी जाती है. डॉक्टरों के अनुसार वह 70 प्रतिशत जल चुकी है. संजना को स्थानीय पीएचसी लाया गया़ लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे बेतिया रेफर कर दिया है़ लड़की के परिजनों का कहना है कि वह चाय बनाने के क्रम में जल गयी़ जबकि आम लोगों में यह चर्चा है कि वह एक महिला रेल कर्मचारी के क्वार्टर में जली है़ शिकारपुर के प्रभारी थानाध्यक्ष नागेन्द्र सहनी ने बताया कि रात में उन्हे इसकी सूचना मिली थी़ लेकिन जब तक पुलिस वहां पहुंचती उसे बेतिया रेफर कर दिया गया था़ दूसरी ओर राजकीय रेल थानाध्यक्ष विकास कुमार का कहना है कि उनके पास किसी तरह की शिकायत अब तक नहीं आयी है़ महिला रेल कर्मचारी के क्वार्टर में जलने की उड़ती खबर उन्होंने भी सुनी है़ लेकिन अब तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी है़ पुलिस अपने स्तर से इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है़