ॅफ्रुटी पिला कर रेलयात्री से16 हजार लूटा
मुजफ्फरपुर. पोरबंदर एक्सप्रेस से जंकशन पर उतरे मधुबनी जलपाली खजुली निवासी बुधन मंडल के पुत्र उमेश मंडल (40) को नशाखुरानी गिरोह ने फ्रुटी पिला कर सोमवार अहले सुबह 16 हजार रुपये, दो बैग व मोबाइल फोन लूट लिया. उमेश को रेल पुलिस ने यूटीएस काउंटर के समीप से बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में […]
मुजफ्फरपुर. पोरबंदर एक्सप्रेस से जंकशन पर उतरे मधुबनी जलपाली खजुली निवासी बुधन मंडल के पुत्र उमेश मंडल (40) को नशाखुरानी गिरोह ने फ्रुटी पिला कर सोमवार अहले सुबह 16 हजार रुपये, दो बैग व मोबाइल फोन लूट लिया. उमेश को रेल पुलिस ने यूटीएस काउंटर के समीप से बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल में भरती कराया. होश आने पर उमेश ने बताया कि वह सूरत से मुजफ्फरपुर रात्रि में आया था. उसे जयनगर का टिकट लेना था. इसके लिए वह यूटीएस काउंटर पर गया. जहां उसे एक अधेड़ ने अपनी बातों से फंसा लिया. उसने कहा कि उसे भी जयनगर जाना है. मेलजोल होने के बाद वह जंकशन परिसर से दो फ्रुटी खरीद कर लाया. एक उसने खुद ली व दूसरी उमेश को दी. उमेश ने बताया कि फ्रुटी का स्वाद काफी कड़वा था. उसने आधा पीकर छोड़ दिया था.