सीबीएसइ रिजल्ट:: कड़ी मेहनत व धैर्य से मिली सफलता
– फोटो : दीपक. श्रेयनाम. श्रेय पिता का नाम. अरविंद कुमार सिंहमाता का नाम. रेखा सिंहअंक. 476स्कूल. दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फकुलीश्रेय ने 12वीं की परीक्षा में कुल पांच सौ में से 476 अंक प्राप्त किये हैं. श्रेय ने बताया कि कड़ी मेहनत व धैर्य से उसे यह सफलता मिली है. उसने अपनी सफलता का […]
– फोटो : दीपक. श्रेयनाम. श्रेय पिता का नाम. अरविंद कुमार सिंहमाता का नाम. रेखा सिंहअंक. 476स्कूल. दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फकुलीश्रेय ने 12वीं की परीक्षा में कुल पांच सौ में से 476 अंक प्राप्त किये हैं. श्रेय ने बताया कि कड़ी मेहनत व धैर्य से उसे यह सफलता मिली है. उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक आरके वर्मा, जानकी शर्मा व दिनेश कुमार पंकज को दिया है. उसने बताया, उसकी मां उसे शुरू से पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करती रही हैं. श्रेय का अगला लक्ष्य आइआइटी में अच्छे रैंक के साथ दाखिला लेना है. फिलहाल इसके लिए वह कड़ी मेहनत कर रहा है. श्रेय के पिता रामबाग निवासी अरविंद कुमार सिंह अपने पुत्र के रिजल्ट से काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा, श्रेय ने उनका व उनकी पत्नी रेखा का मान समाज में बढ़ा दिया है.