सेंट जेवियर्स व जीडी मदर इंटरनेशनल
मुजफ्फरपुर. सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल के छात्रों को 97.8 प्रतिशत सफलता मिली है. स्कूल के 331 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 324 सफल रहे. इनमें 24 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये. विज्ञान संकाय निष्ठा भवसिन्का 95.2वर्षा गुप्ता 94.0कृतिका श्रीमुख 94 वाणिज्य संकाय आकांक्षा आनंद 94.8क्षितिज 93.4शांतनु 92.6इन छात्रों का […]
मुजफ्फरपुर. सेंट जेवियर्स जूनियर/सीनियर स्कूल के छात्रों को 97.8 प्रतिशत सफलता मिली है. स्कूल के 331 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे जिनमें 324 सफल रहे. इनमें 24 छात्रों ने 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किये. विज्ञान संकाय निष्ठा भवसिन्का 95.2वर्षा गुप्ता 94.0कृतिका श्रीमुख 94 वाणिज्य संकाय आकांक्षा आनंद 94.8क्षितिज 93.4शांतनु 92.6इन छात्रों का रहा बेहतर प्रदर्शन आसिफ सिद्दिकी 93.4गोपाल भरतिया 92.4शुभम चाचान 92.4यश प्रकाश 92.4रोहित रंजन 92तेजस्वी 91आदित्य कुमार 91शुभि प्रिया 90.8अमन चाचान 90.8रेशी वर्मा 90.6इशानी सिन्हा 90.6महताब आलम 90.6श्वेतांक सिंह 90.6सौम्या शाही 90.4रोहित राज 90.4गौरव प्रकाश 90.2सौरभ कुमार 90 जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल, अखाड़ाघाट जीडी मदर इंटरनेशनल स्कूल के साइंस स्ट्रीम के छात्रों को 73.9 प्रतिशत व कॉमर्स के 96.6 प्रतिशत छात्रों को सफलता मिली है. छात्रों के रिजल्ट पर प्रबंधन ने संतोष जताया है. कहा, यहां के शिक्षकों ने छात्रों के प्रति ईमानदारी से मेहनत की है. इसलिए बेहतर परिणाम आया है. साइंस स्ट्रीम अलका कुमारी 87.8साक्षी कुमारी 86.2दीपक कुमार गुप्ता 81.2कॉमर्स स्ट्रीम पूजा 95आयूषी श्राफ 94.4पायल 94.4कार्तिक गुप्ता 94.4शुभम खंडेलिया 92.2वैभव प्रताप 90.2 .