राजग गठबंधन समारोह तैयारी के लिए बैठक
आज होगा गठबंधन समारोह, शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवानलोजपा ने बैठक कर की तैयारी की समीक्षा मुजफ्फरपुर . राजग सरकार के एक साल पूरे होने पर 26 को आम्रपाली ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, सांसद अजय निषाद व गंठबंधन के सभी विधायक व […]
आज होगा गठबंधन समारोह, शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री रामबिलास पासवानलोजपा ने बैठक कर की तैयारी की समीक्षा मुजफ्फरपुर . राजग सरकार के एक साल पूरे होने पर 26 को आम्रपाली ऑडिटोरियम में समारोह का आयोजन किया जायेगा. जिसमें लोजपा प्रमुख व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान, सांसद अजय निषाद व गंठबंधन के सभी विधायक व नेता शामिल होंगे. समारोह की तैयारी के लिए सोमवार को लोजपा ने मिठनपुरा में बैठक की. लोजपा प्रदेश महासचिव सुधीर कुमार ओझा ने कहा कि जिले में जगह-जगह तोरण द्वार बनाया गया है. चिकित्सा प्रकोष्ठ के डॉ अजीत कुमार ने कहा कि समारेाह के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. इस मौके पर लोजपा उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद सिंह, दलित सेना जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, रामसागर सहनी, ओपी यादव कपिलदेव राम सहित कई लोगों ने विचार रखे. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रामेश्वर कुमार महतो उर्फ पप्पू ने की.