चिटफंड कंपनी में नौकरी के नाम पर 22 लाख की ठगी
-तीन निदेशक सहित आठ पर नगर थाने मेें प्राथमिकी-पंखा टोली के रंजीत ने दर्ज कराया मामला-बंगाल की कंपनी है फॉलकोन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड -जीरोमाइल कार्यालय बंद कर फरार हुए कर्मी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली निवासी रंजीत कुमार शर्मा ने नगर थाने मेंे चिटफंड कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 22 लाख […]
-तीन निदेशक सहित आठ पर नगर थाने मेें प्राथमिकी-पंखा टोली के रंजीत ने दर्ज कराया मामला-बंगाल की कंपनी है फॉलकोन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड -जीरोमाइल कार्यालय बंद कर फरार हुए कर्मी वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. काजीमोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पंखाटोली निवासी रंजीत कुमार शर्मा ने नगर थाने मेंे चिटफंड कंपनी में नौकरी देने के नाम पर 22 लाख रुपये ठगी करने का आरोप लगाते हुए तीन निदेशक सहित आठ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इनमें बनारस बैंक चौक निवासी रवि कुमार, उसके पिता प्रमोद कुमार केसरी, इमामगंज निवासी आलम आरा,मुजफ्फर हसन, माड़ीपुर के प्रदीप कुमार, फालकोन इंडस्ट्रीज इंडिया लिमिटेड के निदेशक समस्तीपुर जिला के जितवारपुर के मो नेमत अली,मुर्शिदाबाद निवासी मनीरूल इस्लाम व इंद्राज सिंह को अभियुक्त बनाया गया है. रंजीत का कहना है कि वह शिक्षित बेरोजगार है. रवि से परिचय होने पर उसने कहा कि फॉलकोन कंपनी में नौकरी दिला देगा. इसके लिए पहले निवेश करना होगा. नौकरी का आश्वासन मिलने पर उसने बीस माह तक पांच सौ रुपया जमा किया. उसके साथ सौ से अधिक लोगों ने नौकरी के नाम पर कंपनी में निवेश किया. पैसा जमा करने का रसीद भी दिया गया. निवेश किये गये पैसा का समय पूरा होने पर टालमटोल किया जाने लगा. कंपनी के जीरोमाइल कार्यालय से संपर्क करने पर कहा गया कि निदेशक से बातचीत हो गयी है. कुछ दिन में पैसा मिल जायेगा. इसी बीच कहा गया कि कंपनी का कार्यालय बंद हो गया है. उनलोगों से सवा बाइस लाख रुपये की ठगी कर ली गयी. यहीं नहीं, मुकदमा की बात पर धमकी भी दी गयी.