दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल

दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फकूली दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं में बेहतर प्रदर्शन रहा. यहां साइंस के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन है. स्कूल के छात्रों ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इन छात्रों के प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 10:05 PM

दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फकूली दून सीनियर सेकेंडरी स्कूल का 12वीं में बेहतर प्रदर्शन रहा. यहां साइंस के छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन है. स्कूल के छात्रों ने 95.2 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया है. इन छात्रों के प्रदर्शन पर स्कूल प्रबंधन ने संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि स्कूल के छात्रों का बेहतरीन प्रदर्शन पर आगे तकनीकी बातों पर और अधिक ध्यान दिया जायेगा. ताकि छात्र और अच्छा प्रदर्शन कर सके. साइंस स्ट्रीम अनिकेत कुमार- 96 प्रतिशतआयुष शांडिल्य – 95.6 प्रतिशततनय भरतिया-94.2 प्रतिशतदिव्यांशु-93 प्रतिशतनिकेत नीरज-92.8 प्रतिशतअमृत कुमार-91.6 प्रतिशतशुभम-91 प्रतिशतकुमार आयुष- 90.4प्रतिशतआनंद कुमार-90.4 प्रतिशतमदन जी कुमार-89.2प्रतिशतदेवेश कुमार-87.2प्रतिशतकॉमर्स स्ट्रीम विकास कुमार-86.6प्रतिशतश्रेया गुप्ता-76.2प्रतिशतसविता झा- 70प्रतिशतराहुल कुमार-68.4प्रतिशतशिवानी राज-60.4 प्रतिशत

Next Article

Exit mobile version