मुजफ्फरपुर. आमगोला स्थित कामाख्या क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें ज्योति कुमारी ने 95.6, अभिनव कुमार 93.6, देवा 92,अमोली भारद्वाज 92, नवनीत आनंद 92, तेजस्वी 91, सौरभ कुमार 90, सुप्रिया 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. कुल 15 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. संस्थान के कुल 150 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी. सभी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं. संस्थान के निदेशक जेडी प्रसाद, शिक्षक राहुल रमण, ग्यास अहमद, निशांत, दीपक सिन्हा ने छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उचित मार्ग दर्शन दिया.
कामाख्या क्लासेस के छात्रों का अच्छा प्रदर्शन
मुजफ्फरपुर. आमगोला स्थित कामाख्या क्लासेज के छात्र-छात्राओं ने सीबीएसइ 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया है. इसमें ज्योति कुमारी ने 95.6, अभिनव कुमार 93.6, देवा 92,अमोली भारद्वाज 92, नवनीत आनंद 92, तेजस्वी 91, सौरभ कुमार 90, सुप्रिया 88 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं. कुल 15 छात्र-छात्राओं को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिला है. […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है