एइएस के लिए जिले को मिले 43 एंबुलेंस

फोटो- राज्य स्वास्थ्य समिति ने उपलब्ध कराया एंबुलेंस- पीएचसी व सब सेेंटर में होगी तैनातीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएइएस से पीडि़त बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 43 एंबुलेंस जिले को दिये हैं. इनमें से दो दर्जन एबुलेंस सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. अन्य एंबुलेंस मंगलवार तक पहुंच जायेंगे. जिले में पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 25, 2015 11:05 PM

फोटो- राज्य स्वास्थ्य समिति ने उपलब्ध कराया एंबुलेंस- पीएचसी व सब सेेंटर में होगी तैनातीवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरएइएस से पीडि़त बच्चों को अस्पताल ले जाने के लिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने 43 एंबुलेंस जिले को दिये हैं. इनमें से दो दर्जन एबुलेंस सदर अस्पताल पहुंच गये हैं. अन्य एंबुलेंस मंगलवार तक पहुंच जायेंगे. जिले में पहले से 21 एंबुलेंस मौजूद हैं. इस तरह 64 एबुलेंस जिले के पास उपलब्ध है. इनमें से एक एबुलेंस केजरीवाल अस्पताल को दिया जायेगा, जबकि सभी पीएचसी में दो-दो एबुलेंस भेजे जायेंगे. एइएस से अधिक प्रभावित होने वाले मुशहरी, कांटी, कुढ़नी व मीनापुर पीएचसी के अलावा 23 सबसेंटरों में भी एबुलेंस की तैनाती की जायेगी. सिविल सर्जन डॉ ज्ञान भूषण ने कहा कि सभी एंबुलेंस मंगलवार को पीएचसी में भेज दिया जायेगा.जिले को और मिले सात डॉक्टरएइएस के इलाज के लिए मुख्यालय ने शनिवार को 28 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की थी. सोमवार को सात और एमबीबीएस डॉक्टरों ने योगदान दिया. अबतक 35 डॉक्टर जिले में पहुंच चुके हैं. सीएस ने एइएस से प्रभावित चार पीएचसी व सब सेंटर में 25 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति कर दी है. बचे डॉक्टरों को अन्य पीएचसी में नियुक्ति की जानी है. इसके लिए पीएचसी की जरूरतों के हिसाब से सूची तैयार की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version