निषाद रैली पर विचार विमर्श
मुजफ्फरपुर. सहनी समाज कल्याण संस्था के द्बारा प्रदेश के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद ने ब्रहपुरा में रंजीत सहनी के आवास पर बैठक की. बैठक में मोतिहारी, सीतामढ़ी, गरौल और दरभंगा जिला के अध्यक्ष शामिल हुए. जिसमें 29 को औरंगाबाद व 30 को कटिहार में निषाद रैली पर विचार किया गया. प्रदेश से […]
मुजफ्फरपुर. सहनी समाज कल्याण संस्था के द्बारा प्रदेश के उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह निषाद ने ब्रहपुरा में रंजीत सहनी के आवास पर बैठक की. बैठक में मोतिहारी, सीतामढ़ी, गरौल और दरभंगा जिला के अध्यक्ष शामिल हुए. जिसमें 29 को औरंगाबाद व 30 को कटिहार में निषाद रैली पर विचार किया गया. प्रदेश से ब्रहदेव चौधरी ने कहा कि इस बार वदों से काम नहीं चलेगा और राजनीतिक पूरा अधिकार चाहिए. 38 जिला में 38 सीटों पर विधान सभा में टिकट चाहिए. पूर्व विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी से आग्रह करुगा की निषाद समाज को जन संख्या के आधार पर टिकट दें. नहीं तो आप पार्टी जैसा हॉल बिहार में होगा. दरभंगा से आये उमेश सहनी ने कहा कि इस विधान सभा में हमारा निषाद समाज को 38 टिकट मिला तो निषाद समाज सभी सीट जीत कर दिखायेगी. बैठक में रंजीत सहनी, प्रेम सहनी, हरेंद्र सहनी, उमेश सहनी, विशाल सहनी, राम श्रृगार सहनी, गनौर सहनी, राज कुमार सहनी, संजय सहनी, विद्या सागर निषाद आदि शामिल थे.