मुजफ्फरपुर. गुज्जर आंदोलन के कारण अवध एक्सप्रेस डाउन को सोमवार को भी रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द की जानकारी स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार को दे दी गयी थी. उन्होंने कहा है कि विभाग के आदेश पर बांद्रा से मुजफ्फरपुर जाने वाली अवध एक्सप्रेस को रद्द कर दी गयी है. ज्ञात हो कि रविवार को भी अप अवध एक्सप्रेस को भी रद्द कर दिया गया था. यूपी में रेल कर्मचारियों द्वारा अपने मांग को लेकर हड़ताल किये जाने के कारण बेतिया रेलवे स्टेशन पर कई गाड़ी रविवार को विलंब से पहुंची. वहीं रेलवे के ओर से मुजफ्फरपुर से बांद्रा जाने वाली 19040 अवध एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है. अवध एक्सप्रेस रद्द होने से यात्रियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों ने अपना टिकट वापस करने के लिए काउंटर पर भीड़ लगाये हुए थे. यात्रियों को टिकट रद्द करने में घंटों इंतजार करना पड़ा. हालांकि स्टेशन अधीक्षक ने सभी यात्रियों के टिकट वापस करने की बात कही है.
आज भी रद्द रही अवध एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर. गुज्जर आंदोलन के कारण अवध एक्सप्रेस डाउन को सोमवार को भी रद्द कर दिया गया है. ट्रेन रद्द की जानकारी स्टेशन प्रबंधक सुधीर कुमार को दे दी गयी थी. उन्होंने कहा है कि विभाग के आदेश पर बांद्रा से मुजफ्फरपुर जाने वाली अवध एक्सप्रेस को रद्द कर दी गयी है. ज्ञात हो कि रविवार […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है