मैकेनिक मीट में बतायी गयी ट्रैक्टर की खूबियां
रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज में मैकेनिक मीट का आयोजनमुजफ्फरपुर. आमगोला स्थित रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज में सोमवार को गैरेज ऑनर व मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया. जिसमें सोनालिका ट्रैक्टर के विभिन्न मॉडलों की जानकारी दी गई. इस मौके पर सोनालिका डीआइ 20 की लांचिंग भी हुई. सोनालिका के एडी सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर छोटी है […]
रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज में मैकेनिक मीट का आयोजनमुजफ्फरपुर. आमगोला स्थित रिद्धि सिद्धि इंटरप्राइजेज में सोमवार को गैरेज ऑनर व मैकेनिक मीट का आयोजन किया गया. जिसमें सोनालिका ट्रैक्टर के विभिन्न मॉडलों की जानकारी दी गई. इस मौके पर सोनालिका डीआइ 20 की लांचिंग भी हुई. सोनालिका के एडी सिंह ने कहा कि ट्रैक्टर छोटी है व थ्री सिलेंडर 20एचपी, फोर व्हील ड्राइव तेल में डूबी वैक्स है. ट्रैक्टर की खरीदारी में फाइनेंस व एक्सचेंज की सुविधा भी उपलब्ध है. इस मौके पर 70 मैकेनिक व 10 गैरेज ऑनर मौजूद थे. लकी ड्रा के तहत उन्हें उपहार भी दिया गया. कार्यक्रम के अंत में एजेंसी के निदेशक आनंद प्रकाश ने धन्यवाद ज्ञापन किया.