यात्रियों की समस्या पर उपभोक्ता पखवाड़ा मनायेगा रेलवे
मुजफ्फरपुर. रेलवे अब यात्रियों की समस्या पर विशेष ध्यान देगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के निदेशानुसार रेलवे के अधिकारी अब यात्रियों से उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. यात्रियों की समस्या के लिए रेलवे ने रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है. यह पखवाड़ा 26 मई से 9 जून तक चलेगा. इसमें रेलवे बोर्ड, […]
मुजफ्फरपुर. रेलवे अब यात्रियों की समस्या पर विशेष ध्यान देगा. रेल मंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु के निदेशानुसार रेलवे के अधिकारी अब यात्रियों से उनकी समस्याओं से रूबरू होंगे. यात्रियों की समस्या के लिए रेलवे ने रेलयात्री उपभोक्ता पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है. यह पखवाड़ा 26 मई से 9 जून तक चलेगा. इसमें रेलवे बोर्ड, क्षेत्रीय मुख्यालय, मंडल स्तर के अधिकारी शामिल रहेंगे. पखवाड़ा के तहत रेलवे के अधिकारी एक्सप्रेस व लोकल ट्रेन के जेनरल कोच सहित सभी श्रेणी के डिब्बों में पहुंचकर यात्रियों से रूबरू होंगे. इस दौरान यात्रियों को रेलवे द्बारा दी जाने वाली सुविधाओं की भी जानकारी दी जायेगी. यात्रियों की समस्या का स्थानीय स्तर पर ही समाधान का प्रयास किया जायेगा. पखवाड़े के दौरान इस बात पर का विशेष ख्याल रखा जायेगा कि ट्रेनें समय पर चलें. गरमी की छुट्टियों के कारण ट्रेनों में यात्रियों की अधिक भीड़ हो रही है. ऐसे में ट्रेनों के समय पालन को लेकर भी अभियान चलाया जायेगा. 26 मई से 9 जून तक टिकट अभियान भी चलाया जायेगा. कर्मचारियों को स्वच्छ व मानसिक रूप से स्वस्थ रखने के लिए योग व आयुर्वेदिक चिकित्सा के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इसमें सामाजिक संगठन को भी शामिल किया जायेगा.