जिले में साइंस टॉपर सुधांशु व कॉमर्स टॉपर मानसी
मुजफ्फरपुर: इस बार भी जिले का नाम छात्र छात्राओं ने रोशन किया है. सीबीएसइ 12वीं में जिले के साइंस टॉपर सुघांशु कुमार रहे. सुघांशु को सीबीएसइ 12वीं में 96.2 अंक प्राप्त किया है. जबकि कॉमर्स की टॉपर मानसी रही. मानसी को सीबीएसइ 12वीं कॉमर्स में 96.6 अंक प्राप्त हुआ है. सुघांशु ट्रायडेंट स्कूल का छात्र […]
मुजफ्फरपुर: इस बार भी जिले का नाम छात्र छात्राओं ने रोशन किया है. सीबीएसइ 12वीं में जिले के साइंस टॉपर सुघांशु कुमार रहे. सुघांशु को सीबीएसइ 12वीं में 96.2 अंक प्राप्त किया है. जबकि कॉमर्स की टॉपर मानसी रही. मानसी को सीबीएसइ 12वीं कॉमर्स में 96.6 अंक प्राप्त हुआ है. सुघांशु ट्रायडेंट स्कूल का छात्र है. वहीं मानसी जैतपुर पब्लिक स्कूल की छात्रा बतायी गयी है. सुघांशु अपनी सफलता का श्रेय अपने स्कूल के शिक्षक व अपने माता को देता है. वह इंजीनियर बन कर देश का सेवा करना चाहता है. इसके लिये वह यही रह कर पढ़ाई करेगा. कॉमर्स की टॉपर मानसी ने बताया कि वह मेडिकल की पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है. उसने बताया कि उसके सफलता का श्रेय उसके माता पिता व स्कूल के शिक्षक है. उसने कहा कि वह डॉक्टर बन कर गरीबों का सेवा करना चाहती है. उसने कहा कि वह पढ़ाई के लिये बाहर नहीं जायेगी. अपने ही शहर में रह कर मेडिकल की तैयारी करेगी और डॉक्टर बन कर दिखायेगी.