फोटो :: डॉक्टर बनना चाहता है हर्ष
मुजफ्फरपुर. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 93.4 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कांटी के छात्र हर्ष ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. वह मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बन कर समाजसेवा करना चाहता है. वह चिन्मया विद्यालय बोकारो से 12वीं कक्षा की परीक्षा दिया था. उसने डीएवी कांटी से सीबीएसई 10वीं में 10सीजीपीए लाकर नाम […]
मुजफ्फरपुर. सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 93.4 फीसदी अंकों के साथ उत्तीर्ण कांटी के छात्र हर्ष ने क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है. वह मेडिकल की तैयारी कर डॉक्टर बन कर समाजसेवा करना चाहता है. वह चिन्मया विद्यालय बोकारो से 12वीं कक्षा की परीक्षा दिया था. उसने डीएवी कांटी से सीबीएसई 10वीं में 10सीजीपीए लाकर नाम रोशन किया था. हर्ष ने अपनी इस गौरवशाली सफलता का श्रेय अपने पिता एवं आरसीएनडी कॉलेज कांटी के प्राचार्य डॉ एके दास और मां प्रो नीलू कुमारी को देता है. वह कहता है कि अपने माता-पिता की प्रेरणा से ही मैं यहां तक पहुंच पाया हूं. और अपने लक्ष्य को भी प्राप्त करूंगा. फोटो : मैनेजमेंट मास्टर बनना चाहता है सिद्धार्थमुजफ्फरपुर. हरिशंकर मनियारी स्थित चाइडेंट कैलिक्स पब्लिक स्कूल के छात्र सिद्धार्थ गौतम ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 93 फीसद अंक लाकर स्कूल एवं माता-पिता का नाम रोशन किया है. वह पढ़ लिख कर मैनेजमेंट मास्टर बनना चाहता है. मूल रूप से सरैया थाना क्षेत्र के मणिकपुर निवासी सिद्धार्थ अपनी इस सफलता का श्रेय गुरुजनों और पिता उदय शंकर एवं माता कुमुद रानी (शिक्षिका) को देता है. बचपन से ही पढ़ने में मेधावी सिद्धार्थ कहते हैं कि पहले से मेरा लक्ष्य कुछ और था. लेकिन अब मैनेजमेंट के क्षेत्र में अच्छा करना ध्येय बना लिया हूं.