सरकारी बसों में मुफ्त यात्र करेंगे जेपी सेनानी
मुजफ्फरपुर: जेपी सेनानी अब सूबे में सरकारी बस से फ्री यात्र कर सकेंगे. यह तोहफा परिवहन मंत्री रमई राम ने जेपी सेनानियों को दिया है.उन्होंने सोमवार को सरकारी बस स्टैंड में आयोजित जेपी सेनानियों की बैठक में इसकी घोषणा की. जेपी सेनानियों की अन्य मांगों पर उन्होंने बाद में विचार करने आश्वासन दिया. जेपी स्वतंत्रता […]
मुजफ्फरपुर: जेपी सेनानी अब सूबे में सरकारी बस से फ्री यात्र कर सकेंगे. यह तोहफा परिवहन मंत्री रमई राम ने जेपी सेनानियों को दिया है.उन्होंने सोमवार को सरकारी बस स्टैंड में आयोजित जेपी सेनानियों की बैठक में इसकी घोषणा की. जेपी सेनानियों की अन्य मांगों पर उन्होंने बाद में विचार करने आश्वासन दिया. जेपी स्वतंत्रता सेनानी संगठन के चंद्रिका प्रसाद साहू ने एक अटेंडेंट को भी फ्री यात्र व सबको समान पेंशन देने की मांग की. इस पर मंत्री ने कहा, अभी वे परिवहन विभाग को सुधारने में लगे हैं. उनके प्रयास से कर्मचारियों के बकाया का भुगतान हुआ है.
वेतन को भी वे नियमित करने का प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, पेंशन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री को कहा है. जल्द ही सभी जेपी सेनानियों का पेंशन बढ़ेगा. उन्होंने कहा, परिवहन विभाग की हालत ठीक हो जाती है तो वे अटेंडेंट को फ्री यात्र दिये जाने का प्रयास करेंगे. इस मौके पर मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, जेपी सेनानी अशोक विद्रोही, अशेश्वर, रामबाबू पांडेय, रघुनाथ ठाकुर, सुरेंद्र प्रसाद, अरुण कुमार, लक्षण देव प्रसाद सिंह, रामप्रीत हरपुरी, रविनाथ ठाकुर सहित कई लोग मौजूद थे.
मंत्री ने दिखायी बस को हरी झंडी
घोषणा के बाद मंत्री ने जेपी सेनानियों को पटना के लिए रवाना किया. उन्होंने बस को हरी झंडी दिखायी. साथ ही उनके साथ बस में बैठकर रामदयालु तक गये. जेपी सेनानी पटना में मुख्यमंत्री से मिलकर पेंशन बढ़ाने की
मांग करेंगे.