फर्जी परीक्षक मामले की जांच दबी!

मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान पकड़ा गया फर्जी परीक्षक मामले की जांच दब गयी है. विवि के गलियारे में इस मामले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. विवि प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप लगाये जाने लगे हैं. इस कड़ी में यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:30 AM
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के स्नातक पार्ट टू के उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के दौरान पकड़ा गया फर्जी परीक्षक मामले की जांच दब गयी है. विवि के गलियारे में इस मामले को लेकर तरह-तरह के सवाल उठने लगे हैं. विवि प्रशासन पर मामले को दबाने के आरोप लगाये जाने लगे हैं. इस कड़ी में यह बात भी सामने आ रही है कि विवि में जब भी कोई गंभीर मामला सामने आता है तो उसकी जांच कमेटी तत्परता के साथ बना दी जाती है. मगर उसका कोई निष्कर्ष नहीं निकलता और उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है.
बताया जाता है कि स्नातक पार्ट टू की उत्तर पुस्तिकाओं के लिए मूल्यांकन केंद्र पीजी मनोविज्ञान विभाग को बनाया गया था. इसका निदेशक इसी विभाग के प्राध्यापक डॉ रत्नेश मिश्र बनाये गये थे. लगभग एक महीना तक मूल्यांकन कार्य चलने के बाद निदेशक डॉ मिश्र ने एक फर्जी परीक्षक को पकड़ा और केंद्र से भगा दिया. तब तक वह परीक्षक एक हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर चुके थे. पुन: उन उत्तर पुस्तिकाओं की जांच करायी गयी.

इस मामले के उजागर होने पर विवि प्रशासन ने जांच कमेटी गठित कर दी. लेकिन आज तक उसकी जांच नहीं हो पायी. वहीं स्नातक पार्ट वन की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए आरएस कॉलेज चोचहा के दो परीक्षकों को नियुक्त कर दिया गया. लेकिन मूल्यांकन के लिए उन्हें बिरमन करने के बजाय प्राचार्य ने यह लिख कर दे दिया कि वे दोनों उनके यहां के शिक्षक हैं ही नहीं. यह मामला परीक्षा विभाग के सिस्टम पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया. इस मामले को भी रफा-दफा कर दिया गया. इन तीनों में मामले में विवि के कई कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक घिर चुके हैं.

इस तरह के मामले को रोकने की पहल की जा रही है. इसे सिंडिकेट की बैठक में भी ले जाया जायेगा. वैसे जांच कमेटी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है.
प्रो सतीश कुमार राय, कुलानुशासक, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय
यह अत्यंत गंभीर मामला है. इसकी उच्चस्तरीय जांच राजभवन द्वारा गठित कमेटी से होनी चाहिए. इसमें अधिकारियों की संलिप्तता लगती है.
डॉ ध्रुव कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री, आदर्श बिहार छात्र संघ

Next Article

Exit mobile version