बीआरए बिहार विवि: चुनाव के लिए बनी 14 सदस्यीय कमेटी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में चिर प्रतीक्षित छात्र संघ के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए विवि प्रशासन ने सीनेटरों की चौदह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें नौ विधायक व तीन विधान पार्षद भी शामिल हैं. इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला द्वारा जारी किये जाने के बाद […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में चिर प्रतीक्षित छात्र संघ के चुनाव का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए विवि प्रशासन ने सीनेटरों की चौदह सदस्यीय कमेटी का गठन किया है. इसमें नौ विधायक व तीन विधान पार्षद भी शामिल हैं.
इस आशय की अधिसूचना कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला द्वारा जारी किये जाने के बाद छात्र संघ में खुशी की लहर दौड़ गयी है. कमेटी और छात्र संघ की मीटिंग के निर्णय के बाद चुनाव की तिथि घोषित की जायेगी. 28 मई को कमेटी की बैठक बुलाये जाने की संभावना जतायी गयी है. संभावना है कि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगस्त के अंत तक छात्र संघ का चुनाव हो सकता है.
लिंगदोह कमेटी के आधार पर होगा चुनाव
विवि में छात्र संघ का चुनाव लिंगदोह कमेटी के आधार पर होगा. कमेटी के सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का लिंगदोह कमेटी के आधार पर ही चुनाव कराने का निर्देश है. इसलिए उसी आधार पर चुनाव कराये जायेंगे. कमेटी और छात्र संगठनों के साथ बैठक की जायेगी. इसमें चुनाव पर विचार-विमर्श किया जायेगा. जो निर्णय सामने आयेंगे, उसे राजभवन को भेजा जायेगा. महाधिवक्ता से भी राय ली जायेगी. फिर जैसा निर्देश प्राप्त होगा, चुनाव की तिथि घोषित कर दी जायेगी.
14 सदस्यीय कमेटी में ये हैं शामिल
छात्र संघ चुनाव के मद्देनजर विवि प्रशासन द्वारा जारी 14 सदस्यीय कमेटी के सदस्य सचिव डीएसडब्ल्यू डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह बनाये गये हैं. वहीं सीनेटर विधायक रेणु देवी (बेतिया), दिनेश प्रसाद (मीनापुर), गौतम सिंह (मांझी), कृष्ण कुमार (अमनौर), डॉ अजय कुमार सिंह (रक्सौल), गुड्डी देवी (रून्नीसैदपुर), राजू कुमार सिंह (साहेबगंज), डॉ अच्युतानंद (महनार) व महेंद्र बैठा (पातेपुर), विधान पार्षद देवेशचंद्र ठाकुर, डॉ संजय कुमार सिंह व सतीश कुमार और सीनेटर डॉ मुकुल शर्मा.
ये है लिंगदोह कमेटी का निर्णय
चुनाव प्रक्रि या, नामांकन एवं चुनाव परिणाम अधिकतम दस दिनों तक पूरे कर लिए जाएं
प्रत्याशी बनने की योग्यता यूजी के लिए 22 वर्ष, पीजी के लिए 25 वर्ष व शोध छात्र के लिए 28 वर्ष
प्रत्याशी के लिए कक्षाओं में न्यूनतम 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य
आपराधिक रिकार्ड, मुकदमा, सजा या अनुशासनात्मक कार्यवाही वाला छात्र प्रत्याशी योग्य नहीं
प्रत्याशी विश्वविद्यालय या कॉलेज का नियमित छात्र हो, पत्रचार कोर्स का छात्र अयोग्य होंगे
चुनाव में अधिकतम एक प्रत्याशी पांच हजार रुपये खर्च कर सकेंगे
व्यय या दूसरे नियमों के उल्लंघन पर चुनाव निरस्त होगा
मुद्रित पोस्टर, पंपलेट या प्रचार सामग्री के प्रयोग की अनुमति नहीं
प्रचार के लिए लाउडस्पीकर, वाहन एवं जानवरों का प्रयोग अनुबंधित