कोर्स वर्क कराने की अपील

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि से हाल के वर्षों में पीएचडी कर चुके छात्रों का एक दल मंगलवार को कुलपति से कोर्स वर्क कराने की गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के तहत उनलोगों का भी छह महीने का कोर्स वर्क पूरा कराया जाये. ताकि उनकी उपाधि पर किसी प्रकार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 7:04 PM

मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि से हाल के वर्षों में पीएचडी कर चुके छात्रों का एक दल मंगलवार को कुलपति से कोर्स वर्क कराने की गुहार लगायी. छात्रों का कहना था कि यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के तहत उनलोगों का भी छह महीने का कोर्स वर्क पूरा कराया जाये. ताकि उनकी उपाधि पर किसी प्रकार का सवाल खड़ा न हो सके. छात्रों के इस मामले में कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय ने कहा कि ये वैसे छात्र हैं जो पीएचडी कर लिये हैं, लेकिन यूजीसी के रेगुलेशन 2009 के तहत उनका कोर्स वर्क नहीं हो सका. इससे वे वंचित है. छात्रों के आग्रह पर जल्द ही उचित पहल की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version