प्रेम विवाह का किया विरोध, मंदिर से लड़की को जबरन ले गयी घर

मुजफ्फरपुर. संतोषी माता मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा प्रेम विवाह करने पहुंचा. शादी होने से पहले ही शादी टूट गया. हुआ यू कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड की एक लड़की व सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर का लड़का धर्मशला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर में परिवार से बगावत कर शादी करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2015 11:04 PM

मुजफ्फरपुर. संतोषी माता मंदिर में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़ा प्रेम विवाह करने पहुंचा. शादी होने से पहले ही शादी टूट गया. हुआ यू कि मिठनपुरा थाना क्षेत्र के शुक्ला रोड की एक लड़की व सदर थाना क्षेत्र के शेरपुर का लड़का धर्मशला चौक स्थित संतोषी माता मंदिर में परिवार से बगावत कर शादी करने पहुंचा था. लेकिन, शादी शुरू होने से पहले ही लड़की पक्ष के दर्जनों महिला व पुरुष वहां धावा बोल दिया. साथ ही लड़की को मंदिर से जबरन खींच कर ऑटो पर बैठाया गया. इसके बाद उसे उसकी बहन के घर ले जाया गया. इधर, लड़की वालों ने लड़के को डरा-धमका कर मौके से भगा दिया. मंदिर में शोर शराबा होने को लेकर मंदिर परिसर के बाहर लोगों की भीड़ जुट गयी. जब तक लड़की को उसके परिवार के लोग घर नहीं ले गये. तब तक वहां अफरा-तफरी का माहौल बना रहा. जानकारी हो कि, लड़की दो दिनों से घर से फरार थी. घर वालें उसकी तलाश में जुटे थे. हालांकि, इस बाबत लड़की के परिजनों ने मामले की शिकायत थाना में दर्ज नहीं करायी है.

Next Article

Exit mobile version