चंद्रहटी पंचायत के मुखिया पर होगा एफआइआर
– डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश – मनरेगा की राशि गोल माल करने का आरोप – 4.59 हजार राशि सूद के साथ होगी वसूल – मनरेगा लोक पाल के अनुशंसा पर कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर: फर्जी जॉब कार्ड बना कर मनरेगा की राशि गोल माल करने के आरोपी कुढ़नी के चंद्रहटी पंचायत के मुखिया […]
– डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश – मनरेगा की राशि गोल माल करने का आरोप – 4.59 हजार राशि सूद के साथ होगी वसूल – मनरेगा लोक पाल के अनुशंसा पर कार्रवाई उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर: फर्जी जॉब कार्ड बना कर मनरेगा की राशि गोल माल करने के आरोपी कुढ़नी के चंद्रहटी पंचायत के मुखिया पर डीएम अनुपम कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करा करगबन की राशि वसूल करने का आदेश दिया है. इधर डीपीआरओ अनिल आर्या ने मुखिया सुनिता देवी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा है. मुखिया को पंद्रह दिन के अंदर पक्ष रखने का समय देते हुए कहा है कि क्यों न फर्जी निकासी के मामले में पंचायती अधिनियम के तहत आपको पदच्युत करने की अनुशंसा पंचायती राज विभाग से किया जाये. दरअसल मनरेगा लोक पाल रमेंद्र नाथ राय ने ग्रामीणों के शिकायत पर योजना के जांच की थी. जिसमें मुखिया, पंचायत रोजगार सेवक व कनीय अभियंता को मामले में दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की अनुशंसा की थी. मुखिया पर आरोप – फर्जी जॉब कार्ड बना कर पैसा निकालने – निर्धारित दर से कम मजदूरी – मस्टर रौल पर मजदूरों का हस्ताक्षर नहीं लोक पाल का आदेश- मुखिया को पंचायती राज अधिनियम के तहत पद से हटाने की कार्रवाई हो – योजना संख्या 38/2009 -10 में खर्च हुए 4.59 लाख राशि सूद के साथ तत्कालीन कार्यक्रम पदाधिकारी, पंचायत रोजगार सेवक, कनीय अभियंता व मुखिया से बराबर भाग में वसूल किया जाये – मुखिया, पीआरएस व कनीय अभियंता के खिलाफ प्राथिमिकी दर्ज किया जाये – तत्कालीन पंचायत रोजगार सेवक रानी संयुक्ता व कनीय अभियंता की सेवा समाप्त किया जाये