कंज्यूमर कोर्ट होगा मजबूत
मंत्री राम विलास पासवान खबर जोड़———————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंज्यूमर कोर्ट को मजबूत करने की दिशा में विभाग काम कर रहा है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्तिगत केस आता है तो विभाग की ऑथरिटी जांच करेगी. वहीं मिस लेनियस एड के ऊपर भी सख्त कानून बनाया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कही. उन्होंने […]
मंत्री राम विलास पासवान खबर जोड़———————–संवाददाता, मुजफ्फरपुरकंज्यूमर कोर्ट को मजबूत करने की दिशा में विभाग काम कर रहा है. ऐसे में अगर कोई भी व्यक्तिगत केस आता है तो विभाग की ऑथरिटी जांच करेगी. वहीं मिस लेनियस एड के ऊपर भी सख्त कानून बनाया जायेगा. उक्त बातें केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान ने कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ई कॉमर्स का बाजार है, लेकिन बढ़ते फ्रॉड को रोकने के लिए इसमें बदलाव किये जा रहे है ताकि उपभोक्ता को परेशानी ना हो. वहीं ज्वैलरी में कैरेट मार्किंग को लेकर सरकार काम कर रही है. जल्द ही आने वाले समय कैरेट जांच को लेकर शहरों में जांच सेंटर स्थापित किये जाएंगे.