22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमर्स में लड़कों को लड़कियों पीछे छोड़ा

टॉप टेन के लिस्ट में 11 लड़कियां व चार लड़के शामिल लड़कियों से लेनी होगी लड़कों को सीख परीक्षा में लड़कियां जा रही आगे, लड़के हो रहे पीछे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकॉमर्स परीक्षा परिणाम 2015 में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. परीक्षा का रिजल्ट ने साबित कर दिया है कि लड़कों पर लड़कियां […]

टॉप टेन के लिस्ट में 11 लड़कियां व चार लड़के शामिल लड़कियों से लेनी होगी लड़कों को सीख परीक्षा में लड़कियां जा रही आगे, लड़के हो रहे पीछे वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरकॉमर्स परीक्षा परिणाम 2015 में लड़कियों ने लड़कों को पीछे छोड़ दिया है. परीक्षा का रिजल्ट ने साबित कर दिया है कि लड़कों पर लड़कियां भारी पड़ी हैं. इस परीक्षा में मात्र चार छात्रों को टॉप टेन में स्थान मिला है. जबकि 11 लड़कियां अपनी मेहनत की बदौलत जिला टॉप टेन में स्थान हासिल की है. इससे पहले भी सीबीएसइ परीक्षा में कॉमर्स टॉपर मानसी रही है. दोनों परीक्षाओं से छात्रों को काफी सबक लेने की जरू रत है. छात्र जब तक छात्राओं से मेहनत की सीख नहीं लेंगे, तब तक इसी तरह का परीक्षा परिणाम आता रहेगा. इसका रिकॉर्ड बनता रहेगा. इस परीक्षा का रिजल्ट साबित कर दिया है कि लड़के शिक्षा के क्षेत्र में पीछे की तरफ जा रहे हैं. देश भर का परीक्षा परिणाम यही बताता है. एमडीडीएम की जसमीन, दिव्या कुमारी, समीक्षा सिंह, शिप्रा सोनी, दीक्षा रंजन, सोनम कुमारी, सृजन भारती, ज्योति कुमारी जिले के टॉप में शामिल रही. इसके बाद, वाणिज्य इंटर कॉलेज की अंजलि कुमारी व एलपी शाही कॉलेज की रुचिका कुमारी भी जिले के टॉप टेन में रही है. जबकि आरडीएस कॉलेज की अंकिता कुमारी भी टॉप टेन में रही. आरडीएस कॉलेज का आदित्य रंजन, आएनएस इंटर कॉलेज का मानस, एलपी शाही कॉलेज का नीरज कुमार व सौरभ कुमार ने टॉप टेन में स्थान पाया है. यानी मात्र चार लड़के ही टॉप टेन में स्थान हासिल किया है. कुल मिलाकर इस परीक्षा में छात्रों का एकतरफा कब्जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें