विश्वास पर खरी उतरी मोदी सरकार : मंत्री
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लोगों में विश्वास पर खरी उतरी है. साल भर में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये बातें लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक, कालाधान […]
मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार लोगों में विश्वास पर खरी उतरी है. साल भर में भ्रष्टाचार का एक भी मामला सामने नहीं आया है. ये बातें लोजपा अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने मंगलवार को परिसदन में पत्रकारों से कही.
उन्होंने कहा, केंद्र सरकार ने भ्रष्टाचार पर रोक, कालाधान वापस लाने, महंगाई पर रोक, किसानों की समस्या का निदान करने की बातें कही थीं. भ्रष्टाचार का कोई मामला सामने नहीं आया. यूपीए के शासनकाल में प्रधानमंत्री तक पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था. कालाधन मामले में संसद की बैठक में एसआइटी का गठन किया. इससे कार्रवाई चल रही है. गोपनीय होने के कारण इसे जाहिर नहीं कर सके.
उन्होंने कहा, महंगाई पर रोक लगाने में सरकार सफल रही है. सीजनल सामान सब्जी को छोड़ दें, तो महंगाई कम है. पूरे देश में कॉमन मार्केट नहीं होने के कारण प्रदेशों में सामान में अंतर है. उदाहरण के तौर पर जब नासिक में प्याज सड़ रहा था, तब दूसरे स्टेट में प्याज की कीमत आसमान छू रही थी.
गंठबंधन नहीं, लठबंधन
मंत्री ने जदयू, राजद, सपा के गंठबंधन को नौटंकी व लठबंधन बताया. पहले 15 जनवरी तक खरमास कहा और अब क्या हो गया. मोदी के डर से सारा विपक्ष एक हो रहा है. मुलायम सिंह कभी अपने में इन लोगों को सटने नहीं देंगे. राज्य सरकार ने महादलित का नारा दिया और कुर्सी देकर उसे बेइज्जत किया. मुलायम को छोड़ कोई समाजवादी नहीं है. विधानसभा चुनाव में बिहार में तीन-चौथाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी.