वीसी से मिले शिक्षक व कर्मचारी
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की आनुषांगिक इकाई सीएन कॉलेज साहेबगंज के बीएड इकाई के सभी शिक्षक व कर्मचारी मंगलवार को लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे. कुलपति उन्हें 30 मई तक उचित पहल करने का आश्वासन दिया. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय से बातचीत कर वेतन […]
मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि की आनुषांगिक इकाई सीएन कॉलेज साहेबगंज के बीएड इकाई के सभी शिक्षक व कर्मचारी मंगलवार को लंबित वेतन भुगतान की मांग को लेकर कुलपति से मिलने पहुंचे. कुलपति उन्हें 30 मई तक उचित पहल करने का आश्वासन दिया. बाद में प्रतिनिधिमंडल ने कुलानुशासक प्रो सतीश कुमार राय से बातचीत कर वेतन भुगतान कराने की अपील की.
शिक्षकों एवं कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा है कि उनलोगों की कॉलेज में जुलाई 2014 में विधिवत नियुक्ति की गयी थी. कुलसचिव ने नियुक्ति को अनुमोदित भी किया है. जुलाई महीने का सबका वेतन भुगतान भी विवि के वित्त पदाधिकारी व तत्कालीन प्राचार्य के द्वारा किया गया. उसके बाद भी नवंबर व दिसंबर 2014 का भुगतान हुआ. इधर पांच महीने से वेतन भुगतान नहीं होने के कारण काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं कुलानुशासक प्रो राय ने बताया कि जनवरी से उनलोगों का वेतन भुगतान नहीं हो रहा है. इसी मामले को लेकर आये थे. इस समस्या के निदान के लिए उचित पहल की जायेगी.
प्रतिनिधिमंडल में सुमन कुमार झा, डॉ मनोज कुमार, विकास चंद्रा, संजीव कुमार, नुपूर प्रियदर्शिनी, नीता भारती, राकेश कुमार, अवनीश कुमार, राजीव कुमार, मधु कुमारी आदि शामिल थे.