आज बीएसएफसी और समाहरणालय को घेरेंगे पैक्स अध्यक्ष

14 हजार मीटरिक टन धान का 15 करोड़ बकाया सहकारिता विभाग में कथित व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सरकारी क्रिया कलापों से खुद को ठगा महसूस कर रहे पैक्स अध्यक्ष गुरुवार को बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय व कलेक्ट्रेट को घेरेंगे. धान खरीद का अब तक भुगतान नहीं होने व वर्ष 2009 का फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

14 हजार मीटरिक टन धान का 15 करोड़ बकाया सहकारिता विभाग में कथित व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश वरीय संवाददाता,मुजफ्फरपुर. सरकारी क्रिया कलापों से खुद को ठगा महसूस कर रहे पैक्स अध्यक्ष गुरुवार को बिहार राज्य खाद्य निगम कार्यालय व कलेक्ट्रेट को घेरेंगे. धान खरीद का अब तक भुगतान नहीं होने व वर्ष 2009 का फसल बीमा का तीन करोड़ रुपये बीमा कंपनी द्वारा नहीं दिये जाने से पैक्स अध्यक्ष व किसानों में जबरदस्त आक्रोश है. साथ ही सहकारिता विभाग में कथित तौर पर व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ भी लोग आवाज बुलंद करेंगे. जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय, सत्येंद्र कुमार शर्मा व रमेश कुमार सिंह ने बताया कि कि जिले में धान खरीद का 15 करोड़ रुपये बीएसएफसी के पास बकाया है. 14 हजार मीटरिक टन धान पैसा अभी बकाया है. अधिकारी भुगतान पर ध्यान नहीं देते हैं. आखिर किसानों का भुगतान कब होगा? वर्ष 2009 के फसल बीमा के लाभ से 5339 किसान वंचित हैं. आखिर छह वर्ष में इस मामले की जांच क्यों नहीं हो सकी. वर्ष 2015 में रबी फसल के नुकसान का मुआवजा व केसीसी ऋण माफी का लाभ नहीं मिल सका है. जिले में नील गाय व जंगली सूअर से किसान तंग है. लघु सिंचाई विभाग में करोड़ों रुपये का घोटाला है. सरकार का पैसा इन विभागों पर पानी की तरह बह रहा है. इन समस्याओं को लेकर किसान आंदोलन होगा.

Next Article

Exit mobile version