शक होने पर आधा दर्जन पार्सल की हुई जांच

– पार्सल कराने आये व्यक्ति से आइडी व फोन नंबर समेत पूरा पता लिया जा रहा- पार्सल घर में सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगीमुजफ्फरपुर. पार्सल घर में बुक करने आये सामान पर शक होने पर जांच की जाने लगी है. बुधवार को पार्सल घर में करीब आधा दर्जन पार्सल को खोल कर उसकी जांच की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2015 8:06 PM

– पार्सल कराने आये व्यक्ति से आइडी व फोन नंबर समेत पूरा पता लिया जा रहा- पार्सल घर में सुरक्षाकर्मी की तैनाती होगीमुजफ्फरपुर. पार्सल घर में बुक करने आये सामान पर शक होने पर जांच की जाने लगी है. बुधवार को पार्सल घर में करीब आधा दर्जन पार्सल को खोल कर उसकी जांच की गयी. हालांकि इस दौरान पार्सल बुक करने आये लोगों ने आपत्ति भी की. लेकिन पार्सल घर में मंडल से पार्सल जांच की बात कहीं गयी. इधर सीनियर डीसीएम दिलीप कुमार ने कहा कि पार्सल पर शक होने पर जांच की जा रही है. सभी पार्सल को खोलकर जांच करना संभव नहीं है. अगर हर पार्सल को खोला जायेगा तो उसके पैकिंग का चार्ज अधिक हो जायेगा. इसके अलावा पार्सल की पैकिंग करने में समय लगेगा और पार्सल समय पर बुक नहीं हो पायेगा. उन्होंने कहा कि पार्सल घर में सुरक्षाकर्मी की भी तैनाती की जा रही है. ट्रेनों में पार्सल चढ़ाने के दौरान उस पर नजर रखी जा रही है. पार्सल बुक करने वक्त आईडी व फोन नंबर ली जा रही पार्सल बुक करने वक्त लोगों से आइडी व फोन नंबर समेत पूरा पता दर्ज कराया जा रहा है. दूसरे के आइडी पर पार्सल की बुकिंग नहीं की जा रही है. इसके अलावा पार्सल बुक करने के बाद रेल पुलिस को संबंधित लोगों की छानबीन करने की भी बात कहीं गयी है. सीनियर डीसीएम ने कहा कि निरीक्षण के दौरान पार्सल घर के सभी कर्मचारी को अलर्ट रहने की बात कही गयी है.

Next Article

Exit mobile version