प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा के लिए पूजा
नागरिक मोरचा की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्राकृतिक आपदा से लोगों की रक्षा करने के लिए बुधवार को नागरिक मोरचा की ओर से ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि किसी […]
नागरिक मोरचा की ओर से लक्ष्मी नारायण मंदिर में पूजन समारोहवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : प्राकृतिक आपदा से लोगों की रक्षा करने के लिए बुधवार को नागरिक मोरचा की ओर से ब्रह्मपुरा स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर में भक्तों ने पूजा अर्चना की. इस मौके पर मोरचा के संस्थापक महासचिव मोहन प्रसाद सिन्हा ने कहा कि किसी भी कार्य का शुभारंभ गणेश भगवान की पूजा से की जाती है. हम सब लोग अपने जीवन को उनके चरणों में समर्पित कर दे. वे हम सभी का बेरा पार करेंगे. इस मौके पर भक्तों ने भगवान गणेश का जयकारा भी लगाया. पूजा समारोह में आशा सिन्हा, ओम प्रकाश तुलस्यान, आलोक कुमार कुशवाहा, सीपी शाही, मो इसलाम, हेम नारायण मिश्र, अंजनी कुमार पाठक सहित कई लोग मौजूद थे.