मई तक के एवार्ड हो शामिल
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में आगामी 24 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह में पीएचडी के मई महीना तक के एवार्ड को शामिल करने की मांग छात्रों ने कुलपति से की है. छात्रों का कहना है कि पहले यह समारोह मार्च में तय था. तब फरवरी के पीएचडी एवार्ड को शामिल करने की नीति तय […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि में आगामी 24 जून को होने वाले दीक्षांत समारोह में पीएचडी के मई महीना तक के एवार्ड को शामिल करने की मांग छात्रों ने कुलपति से की है. छात्रों का कहना है कि पहले यह समारोह मार्च में तय था. तब फरवरी के पीएचडी एवार्ड को शामिल करने की नीति तय हुई थी. लेकिन कतिपय कारणों से मार्च में समारोह नहीं हो सका और उसकी तिथि बढ़ा दी गयी. उस नीति निर्धारण के तहत जब 24 जून को दीक्षांत समारोह होगा तो इसमें मई तक के एवार्ड शामिल किया जाना चाहिए. इस बाबत छात्र समागम के विवि अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जिलाध्यक्ष भारतेंदु सिंह, रजनीश कुमार सिंह आदि ने कुलपति को ज्ञापन सौंपा है.